Joke 1:
आज बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में
पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था…!
हिम्मत करके पूछा, तो बोली – चुपचाप खा लो,
सब्जी का नाम ही ‘खोया पनीर’ है…!
Joke 2:
पिता (बेटे से)- देखो बेटा जुआ एक ऐसी आदत है,
कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे…!
बेटा- बस पिताजी मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोडकर खेला करूँगा..!
Joke 3:
एक जाट के 4 जवान छोरे थे..!
जाट चाह रहा था कि उनकी जल्द से जल्द शादी हो जाये..
इसी के चलते उसने अपने किसी नज़दीकी से रिश्ते की बात चलाई..!!
रिश्ते की बात करने लड़की वाले जाट के घर आये..!
सब कुछ देख परख के लड़की के पिता ने जाट से पूछा- “चौधरी साहब, लड़के क्या करते हैं?”
चौधरी- मुझे लगता है ये चारों के चारों डॉक्टर हैं..!
लड़की का पिता- लगता है क्या मतलब?
आपको इन के बारे में कुछ नहीं पता क्या? ये बात तो जँची नहीं चौधरी साहब..!
चौधरी- जँच तो मेरे भी ना रही पर बात यह है कि, मैं इन चारों से कुछ भी पूछ लूँ तो फौरन कहते हैं,
“तेरे को क्या बीमारी है..?
Joke 4:
मरीज – डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है…?
डॉक्टर – क्या समस्या है…?
मरीज – दो-चार दिन से लीवर में दर्द हो रहा है…!
डॉक्टर – शराब पीते हो…?
मरीज – हां, पर छोटा पैग ही बनाना, अभी मूड नहीं है…!
Joke 5:
गर्लफ्रेंड- तुम शराब बहुत पीने लगे हो…!
बॉयफ्रेंड- अरे ये चीज़ ही ऐसी है…!
गर्लफ्रेंड- बोतल पर तो साफ़-साफ़ लिखा होता है “खतरा”
फिर भी क्यों पीते हो…?
बॉयफ्रेंड- अरे पगली हम “खतरों के खिलाड़ी” हैं…!!
You may also like
अमृत भारत योजना के तहत PM Modi ने किया मंडावर महुवा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित भवन का लोकार्पण, 3 करोड़ में हुआ कायाकल्प
23 May 2025 Rashifal: इन जातकों को व्यापार में मिलेगा मन मुताबिक लाभ, इनकी भी चमकेगी किस्मत
22 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से
पाकिस्तान जाने से कांपने लगे अब बांग्लादेशी खिलाड़ी, इस प्लेयर और कोच ने कर दिया जाने से साफ इनकार
जौनपुर में प्रेमी ने युवती की हत्या की, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा